आज द्वारकाधीश मंदिर चौड़ा रास्ता पर धर्म सभा का आयोजन किया गया जिसमें सेवानिवृत्त महाराज संस्कृत कालेज के रामपाल की अध्यक्षता में संवत् 2080 के व्रत पर्वों का धर्म सभा में निर्णय किया गया रामपाल ,की अध्यक्षता पंचाग कर्ता आदित्य मोहन शर्मा, कीर्ति शेखर भट्ट, राजराजेश्वर ,राज कुमार चतुर्वेदी,अमीत शर्मा परकोटा गणेश मन्दिर,अमीत व्यास ताड़केश्वर मन्दिर, महामंडलेश्वर मनोहर दास, कैलाश, राजेन्द्र मुछमुण्डा, मुकेश भारद्वाज,बाल मुकन्दाचार्य जी,घाट के बाला सुदर्शनाचार्य एवं ज्योतिषी, पंचांग कर्ता, मन्दिरों के सन्त महन्त उपस्थित रहे धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने सभी को धन्यवाद दिया
(Visited 208 times, 1 visits today)