जयपुर, चेटीचंड सिंधी मेला कमेटी महानगर जयपुर के चुनाव2023, जल्द ही संपन्न होने जा रहे हैं, जिसमें कई दावेदारों ने अपनी अध्यक्ष पद हेतु दावेदारी पेश की है, मगर आपको बता दें कि सबसे प्रबल दावेदार सिंधी समाज के चहेते एवं लाडले उम्मीदवार, समाजसेवी छबल दास नवलानी इस दौड़ में सबसे आगे हैं,, समाज के गणमान्य लोगों का कहना है कि अभी तक कोई भी ऐसा दावेदार नहीं आया जो की नवलानी की जीत को रोक सके, बारहाल कुछ समाज के मुखी गण एवं गणमान्य लोगों का कहना है कि क्यों न नवलानी को निर्विरोध ही अध्यक्ष बनाया जाए, सबकी अपनी-अपनी राय सबकी अपनी अपनी सोच, सिंधी समाचार राजस्थान की लगातार चेटीचंड सिंधी मेला समिति महानगर जयपुर के चुनाव पर कड़ी नजर है, आपको बता दें कि सिंधी समाचार राजस्थान रिपोर्टिंग के आधार पर आपको बता दें, छबल दास नवलानी समाज का सबसे ज्यादा चहेता चेहरा उभर कर सामने आया है, सिंधी समाचार राजस्थान का यह भी दावा है कि अगर इनके सामने यही चेहरे यही कैंडिडेट रहे तो छबल दास की जीत सुनिश्चित पक्की है, आगे की अपडेट के लिए भी देखते रहीयेगा सिंधी समाचार राजस्थान
समाजसेवी छबल दास नवलानी को सिंधी समाज का भरपूर समर्थन
(Visited 322 times, 1 visits today)