जयपुर चेटीचंड सिंधी मेला समिति कार्यालय में चेटीचंड पखवाड़े कार्यक्रम ब्रोशर का विमोचन किया गया अध्यक्ष छबल दास नवलानी व महासचिव पंकज रायचंदानी ने बताया इस वर्ष पखवाड़े के तहत 23 प्रोग्रामों का आयोजन किया जाएगा पखवाड़ा सचिव राकेश कृपलानी ने बताया चेटीचंड मेला सिंधु अमृत महोत्सव 2023 अमर शहीद हेमू कॉलोनी जन्म शताब्दी वर्ष को समर्पित किया गया है तथा इस वर्ष कार्यक्रमों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा इस कार्यक्रम में संसदीय सचिव अमर गुरबाणी जेठानंद नंदवानी मोहन नानकानी सुरेश हंसराजनी प्रेमचंद कुंदनानी गोवर्धन हरचंदानी कमल वन जानी हरीश शिहानी प्रिया ज्ञानानी भूमी कृपलानी रितु मखीजा रुचिका बुलानी सब ने भाग लिया
(Visited 27 times, 1 visits today)