चेटीचंड महोत्सव मनाया जाएगा धूमधाम से।

Listen to this article

प्रिय महोदय, सिन्धी समाज द्वारा भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस चेटीचंड पर्व को पूरे भारत में बड़े भक्तिमय एवं धूमधाम तरीके से मनाया जायेगा। जयपुर में यह चेटीचंड पर्व इस वर्ष गुरुवार 23 मार्च, 2023 को सिन्धु शहीद हेमू कालाणी के जन्म शताब्दी अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा। इस दिन 23 मार्च को अपरान्ह 1.00 बजे गणगौरी बाजार से विशाल शोभायात्रा जिसमे 50 से अधिक सुसज्जित सजीव व निर्जीव झांकियां, रथ पर सवार भगवान झूलेलाल की झांकियां, 4-5 बैंड का लवाजमा, ऊंट, हाथी, घोड़े, गाड़ियों में बहराना साहब, करतब करते हुए कलाकार, गाती नाचती छेज करती हुई युवकों व महिला श्रद्धालुओं की टोलियां तथा अन्य लवाजमे के साथ गणगौरी बाजार से रवाना होगी जो विभिन्न मार्गों से होती हुई कंवर नगर में एक भव्य कार्यक्रम के साथ शोभा यात्रा का समापन होगा ।

(Visited 22 times, 1 visits today)