जयपुर , भगवान श्री झूलेलाल अमृतवाणी का लोकार्पण समारोह संपन्न, मुख्य अतिथि के रूप में मुकेश साध एवं डीसीपी सुनीता मीणा ने किया भगवान श्री झूलेलाल अमृतवाणी का लोकार्पण,, जयपुर के सिंधी कॉलोनी आदर्श नगर राजा पार्क अमरलाल साईं मंदिर में हुआ भगवान श्री झूलेलाल साईं की अमृतवाणी का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संत साईं श्री मुकेश साध, एवं एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा, एवं अतिथि के रुप में पधारे हुए श्री दीपक शर्मा हुए शामिल, इसके अलावा इस समारोह में सिंधी समाज के जयपुर से अनेकों जगहों से पधारे मुखी जन, सैकड़ों जनों की मौजूदगी में ढोल नगाड़े शहनाई एवं नाच गाने के साथ रिलीज की गई भगवान श्री झूलेलाल साईं की नवीन भजन अमृतवाणी, लेखक लेखिका रमेश भगत, डॉ रेखा धनकानी ने बताया कि इस प्रकार के कई भजन एवं कुछ शॉर्ट मूवी भी हम जल्द ही समाज को समर्पित करेंगे जिससे कि समाज में एक अच्छा मैसेज जाए, इस समारोह को सफल बनाने में रमेश भगत ने अमरलाल साहिब मंडल का विशेष धन्यवाद भी किया एवं कई गणमान्य लोगों एवं विशेष अतिथियों का सम्मान भी किया गया,, साईं श्री मुकेश साध जी ने रमेश भगत, रेखा धनकानी इस समारोह की अनेकों शुभकामनाएं दी एवं सुनीता मीणा ने भी कहा के दिल को छू लेने वाला है यह भगवान श्री झूलेलाल का एल्बम मैं खुले कंठ से प्रशंसा करती हूं
ढोल शहनाई के साथ रिलीज हुई भगवान श्री झूलेलाल साईं की अमृतवाणी
(Visited 76 times, 1 visits today)