बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करने वाली भाजपा माफी मांगे: खाचरियावास जयपुर 19 दिसंबर कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान करके भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने पूरे देश का अपमान किया है, संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर को समानता का अधिकार देने के लिए पूरी दुनिया जानती है, खाचरियावास ने कहा कि भाजपा की सोच संविधान विरोधी है, भाजपा शुरू से दलित,पीड़ित, शोषित समाज के लोगों से नफरत करती है यही कारण है कि गृहमंत्री अमित शाह के शब्दों से भाजपा का असली चरित्र सामने आ गया खाचरियावास ने कहा कि पूरे देश से प्रधानमंत्री को और अमित शाह जी को माफी मांगनी चाहिए बाबा साहब का अपमान करके भाजपा ने लोगों की भावनाओं को भारी चोट पहुंचाई है, उन्होंने कहा कि लोकसभा में हंगामा करवा के केंद्र की भाजपा सरकार बाबा साहब के संबंध में अमित शाह के द्वारा कहे गए गलत भाषण को दबाना चाहती है, लेकिन जब तक केंद्र की भाजपा सरकार प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अमित शाह माफी नहीं मांगेंगे तब तक राजस्थान में जहां भी भाजपा सरकार के नेता सभा और मीटिंग करेंगे वहां पर बाबा साहब को मानने वाले लोग भाजपा नेताओं का विरोध करेंगे!
बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करने वाली भाजपा माफी मांगे
(Visited 10 times, 1 visits today)