जंतर मंतर पर स्वच्छता अभियान में शामिल हुईं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

Listen to this article

*जंतर मंतर पर स्वच्छता अभियान में शामिल हुईं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी*

*स्वच्छता से ही बढ़ेगा पर्यटन: दिया कुमारी ने जंतर मंतर पर दिया संदेश*

*स्वच्छ भारत और लोकल फॉर वोकल पर दिया कुमारी ने जताई प्रतिबद्धता*

जयपुर, 18 सितम्बर।
यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चल रहे ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत गुरुवार को जयपुर के विश्व प्रसिद्ध जंतर मंतर पर पर्यटन विभाग की ओर से स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सहभागिता कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।

दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रारंभ किया गया ‘स्वच्छ भारत मिशन’ और ‘प्लास्टिक मुक्त भारत’ की पहल अब एक जनआंदोलन का रूप ले चुकी है। यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक है, बल्कि पर्यटन को भी नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटक तभी आकर्षित होंगे, जब हमारे शहर, स्मारक और सार्वजनिक स्थल स्वच्छ व प्रेरणादायी होंगे।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी समय-समय पर जनता से ‘लोकल फॉर वोकल’ का आह्वान करते रहे हैं। हमें अपने देश में बने उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए, ताकि न केवल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले बल्कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी साकार किया जा सके।

इस अवसर पर पर्यटन सचिव राजेश यादव, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आमजन ने भी भाग लिया और स्वच्छता का संदेश दिया।

उपमुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि स्वच्छता को केवल एक अभियान न मानकर इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि जंतर मंतर जैसी वैश्विक धरोहर की सफाई में शामिल होकर यह अनुभव और गहरा हुआ कि जब हम अपने परिवेश की चिंता करते हैं, तभी हम वास्तव में देश की प्रगति में सहभागी बनते हैं।

इस दौरान दिया कुमारी ने स्वच्छता कर्मचारियों का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा की सवच्छता अभियान में सभी कर्मचारी अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहे है

दिया कुमारी ने बताया कि प्रदेशभर में ऐतिहासिक धरोहरों, पर्यटन स्थलों और सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाए जा रहे हैं।

(Visited 36 times, 1 visits today)