फिट इंडिया मिशन को साकार करने के लिए दौड़े युवा

Listen to this article

फिट इंडिया मिशन को साकार करने के लिए दौड़े युवा
– जवाई सुमेरपुर मैराथन-2025 को केबिनेट मंत्री ने भगवा ध्वज दिखाकर किया रवाना
-श्री जोराराम कुमावत ने विजेताओं को बांटे उपहार
जयपुर, 14 सितंबर। देश के यश्स्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मिशन को साकार करते हुए रविवार को सुमेरपुर की सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में युवा, बुजुर्ग, महिलाएं सड़कों पर दौड़ीं। बुस्ट ओरा ग्रुप की ओर से आयोजित इस 3 किलोमीटर, 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर की मैराथन में हिस्सा लेने के लिए अल सुबह से ही लोग पहुंच गए थे। इस मैराथन में मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक व पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत शामिल हुए। उन्होंने जवाई सुमेरपुर मैराथन-2025 को भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही मंत्री श्री कुमावत ने धावकों का हौसला भी बढ़ाया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बहुत जरूरी हैं, अगर शरीर स्वस्थ रहेगा तो मन भी स्वस्थ रहेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान शक्ति और भक्ति का प्रदेश है। हमारी सरकार ने सत्ता में आते ही महाराणा प्रताप खेल विश्वविद्यालय खोला। इसके अलावा हम पांच साल में 4 लाख सरकारी नौकरियां देंगे। अगले साल हम यहां खेलो इंडिया का आयोजन करेंगे। हम सब मिलकर राजस्थान को आगे ले जाएंगे।

मैराथन का आयोजन शिक्षा क्रांति रंगमंच में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, विशेष अतिथि अधिशाषी अधिकारी नरपत राजपुरोहित के सानिध्य में किया गया। इसमें कुल 400 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
डारेक्टर रवि परमार ने बताया कि पिछले एक महीने से सुमेरपुर में मैराथन को सफल करवाने के लिए अलग अलग एक्टिविटी कर रहे थे। इसमें युवा, बुजुर्ग, महिला, छात्र सभी को सम्मिलित किया गया। इसके साथ स्थानीय सामाजिक संगठन युवा एकता मंच ने भी इस हेल्थ मुहिम को साकार करने में व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
मंच के संस्थापक अध्यक्ष अधिवक्ता महिपाल सिंह राजपुरोहित ने बताया कि समेरपुर में पहली बार ऐसा हुआ कि इतने बड़े स्तर की इतनी सुंदर तरीके से 3 किलोमीटर, 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर में वर्गनुसार 18 वर्ष से 35 वर्ष, 36 वर्ष से 50 वर्ष, 51 वर्ष से ऊपर के प्रतिभागियों जिसमे महिला व पुरुष की अलग अलग मैराथन करवाई गई। इसमें महिला पुरुष के तीनों वर्गों से तीनों किलोमीटर में 54 प्रतिभागी प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। इन विजेताओं को उपहार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सहयोग करने पर ट्रिबा ग्रुप मुपुब मेहता, एडवरट कॉलेज फालना, कॉम्बेश्वर होजरी, देवल पटेल ग्रुप का आभार जताया गया। इस अवसर सुमित अग्रवाल, अरुण देवड़ा, कृष्णपाल सिंह, तरुण परमार, दीपिका व्यास, मनीषा परमार, विशाल बोरोणा, हिमांशु परिहार, लक्ष्मण कुमार, भरत सेन , प्रदीप प्रजापत, अनीश माली, हर्ष प्रजापत उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने वाले संस्था पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और शहरवासी मौजूद रहे।

(Visited 9 times, 1 visits today)