गणेश चतुर्थी पर ₹70 लाख के विकास कार्यों का भव्य उद्घाटन और शिलान्यास

Listen to this article

*कलेक्ट्रेट परिसर में गणेश चतुर्थी पर ₹70 लाख के विकास कार्यों का भव्य उद्घाटन और शिलान्यास*
– *सांसद मंजू शर्मा और सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने किया लोकार्पण और भूमि पूजन*
जयपुर (27 अगस्त, 2025)। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर जयपुर कलेक्ट्रेट परिसर में दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद मंजू शर्मा, विशिष्ट अतिथि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा द्वारा चेयरमैन-पार्षद रविप्रकाश सैनी, एडीएम चतुर्थ देवेंद्र कुमार जैन और एडीएम सिटी मुकेश कुमार मुंड की उपस्थिति में 70 लाख की लागत से निर्मित परिसर का उद्घाटन और नए विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया।
दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गजराज सिंह राजावत ने बताया कि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा की अनुशंसा पर विधायक कोष से निर्मित अधिवक्ता सभागार, लीगल एड हॉल और अधिवक्ता कॉमन रेस्ट रूम का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही विधायक-सांसद के संयुक्त कोष से अधिवक्ता-पक्षकार दीर्घा के निर्माण, डीड राइटर्स और स्टांप वेंडर्स के लिए नई अधिवक्ता दीर्घा के निर्माण हेतु भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया। राजावत ने कहा कि इस दौरान गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में बार एसोसिएशन कार्यालय के नवनिर्मित लीगल एड हॉल में गणपति की प्रतिमा की विधि-विधान से स्थापना भी अतिथियों द्वारा की गई।
विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर गणपति की प्रतिमा स्थापना के साथ शुरू हुए इस समारोह ने न केवल विकास कार्यों का शुभारंभ किया, बल्कि अधिवक्ता समुदाय के लिए एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार भी किया। ये विकास कार्य जयपुर कलेक्ट्रेट और अदालत परिसर को और अधिक सुविधाजनक और आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भाजपा सरकार आमजन की सुविधा के लिए सरकारी भवनों और कार्यालयों में आधुनिक सुविधाओं के विकास को तत्पर है।
एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र सिंह राजावत ने जानकारी दी कि विधायक गोपाल शर्मा और सांसद मंजू शर्मा के सहयोग से कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं और पक्षकारों के लिए डोम निर्माण की घोषणा की गई है, जो भविष्य में सुविधाओं को और बेहतर बनाएगी।
कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के पदाधिकारी कोषाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप सिंह लिचाणा, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा, संयुक्त सचिव संतोष कुमार शर्मा, पुस्तकालय सचिव भानू प्रताप सिंह महरोली, और सांस्कृतिक सचिव दीक्षा आर्य के साथ-साथ वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्णवीर यादव, विष्णु मिश्रा, राजेंद्र गुप्ता, पं. विजय शर्मा, सुभाष शर्मा, योगेश मीणा, कमलेश चौधरी, रामधन जाट, विकास पाराशर, इदरीश खान, मनोज वर्मा, उमेश पुरोहित, अखिलेश जोशी, शिशुपाल सामोता सहित अनेक अधिवक्ता और आमजन उपस्थित रहे।

(Visited 14 times, 1 visits today)