मुख्यमंत्री ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर में किए दर्शन, प्रदेश की खुशहाली के लिए की कामना

Listen to this article

_गणेश चतुर्थी पर्व_*मुख्यमंत्री ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर में किए दर्शन, प्रदेश की खुशहाली के लिए की कामना**भगवान श्री गणेश सुख और समृद्धि के दाता :- मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा*जयपुर, 27 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर जयपुर स्थित मोती डूंगरी गणेश मंदिर में सपत्नीक दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए कामना की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी के पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्री गणेश सुख और समृद्धि के दाता हैं। प्रदेश में इस बार अच्छी बारिश हो रही है तथा हमारा प्रदेश हरियालो राजस्थान की ओर आगे बढ़ रहा है। साथ ही, किसान, महिला, युवा और गरीब के विकास से विकसित राजस्थान के संकल्प को गति मिल रही है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास से गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया जाता है। श्री शर्मा ने कामना की है कि विघ्नहर्ता-मंगलकर्ता भगवान श्री गणेश जी की कृपा से सभी प्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली और सुख समृद्धि आए।इस दौरान जयपुर ग्रेटर महापौर श्रीमती सौम्या गुर्जर सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

(Visited 31 times, 1 visits today)