साल भर से बंद पड़ा हेडपंप, पानी को तरस रहे लोग
प्रशासन की अनदेखी से नाराज़ हैं स्थानीय निवासी, कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हुई मरम्मत
आगरा रोड स्थित विजयपुरा विकास नगर सी क्षेत्र के लोगों को पिछले सालभर से पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है तथा कॉलोनीवासियों द्वारा निजी पैसों से पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं समिति के अध्यक्ष राकेश मैहलूनी ने बताया कि एक ओर तो सरकार ‘हर घर जल’ योजना की बात करती है, और दूसरी ओर ज़मीनी हकीकत कुछ और ही है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
कॉलोनी में स्थित एकमात्र हेडपंप बीते एक वर्ष से खराब पड़ा है, लेकिन स्थानीय प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। कई बार प्रशासन को व जनप्रतिनिधियों को लिखित और मौखिक शिकायतें देने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।