सदगुरु टेऊँराम चौथ महोत्सव पर संतो द्वारा होगा संगीतमय ब्रह्मदर्शनी का पाठ

Listen to this article

सदगुरु टेऊँराम चौथ महोत्सव पर संतो द्वारा होगा संगीतमय ब्रह्मदर्शनी का पाठ

*गुरुवार 28 अगस्त को सदगुरु टेऊँराम मासिक जन्म दिवस पर होंगे अनेक धार्मिक अनुष्ठान….*

जयपुर । मंगलमूर्ति आचार्य योगीराज 1008 सदगुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज की पावन जन्म तिथि चौथ पर्व (मासिक जन्म दिवस) पावन तीर्थ स्थल श्री अमरापुर स्थान जयपुर में 28 अगस्त गुरुवार को *चौथ पर्व* श्रद्धा भक्ति भाव से मनाया जाएगा, । प्रातः काल की मधुर वेला में प्रातः 6 बजे आचार्य श्री के दिव्य मंगला दर्शन, 7 से 8.30 बजे नित्य नियम प्रार्थना, संत महात्माओं द्वारा भजन संकीर्तन, आचार्य श्री की महिमा का गुणगान गुरुप्रार्थना का पाठ आदि कार्यक्रम होगा।
साय काल 4.बजे महिला मंडल द्वारा सामूहिक चालीसा एवं जन्म सखी पाठ तत्पश्चात संतो द्वारा आचार्य श्री सद्गुरु सतगुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज द्वारा रचित ग्रंथ *ब्रह्म दर्शनी का संगीतमय पाठ* होगा। सतनाम साखी महामंत्र का जाप , आरती के उपरांत आचार्य श्री के विग्रह के समक्ष 56 भोग थाल अर्पित किया जायेगा। समाधि स्थल श्री मंदिर को सुंदर ऋतु पुष्पों से श्रृंगारित किया जाएगा एवं मुख्य द्वार पर आकर्षण रंगोली बनाई जाएगी। संतो ने बताया कि मंगलकारी चौथ पर्व पर जयपुर सहित अमदाबाद अजमेर, टोंक, सीकर ,अलवर, दिल्ली आदि से श्रद्धालुओं का दर्शन दीदार को आगमन होगा !बी डी टेकवानी श्री अमरापुर स्थान जयपुर

(Visited 181 times, 1 visits today)