परशुराम जी की तपस्थली को सिक्किम राज्यपाल ने किया नमन
– देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने भी किए दर्शन
जयपुर/पाली, 25 अगस्त। राजसमंद और पाली जिलों की सीमा पर अरावली पर्वत श्रृंखला में स्थित एक पवित्र गुफा मंदिर श्री परशुराम महादेव कुंड धाम का सोमवार को सिक्किम राज्यपाल श्री ओमप्रकाश माथुर व पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने दौरा किया। इस स्थल पर माननीय राज्यपाल व केबिनेट मंत्री ने समस्त देशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि हेतु प्रार्थना की। दोनों सम्मानित अतिथियों ने भगवान शिव के दर्शन कर परशुराम जी की तपस्थली को नमन किया। पूजन के उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसादी भी वितरित की गई। इससे पहले केबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने राज्यपाल श्री ओमप्रकाश माथुर की अगवानी की। उन्होंने माननीय राज्यपाल का गुलदस्ता भेंटकर, फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने इस पवित्र स्थल को न केवल आस्था का केंद्र, बल्कि आत्मचिंतन, सांस्कृतिक चेतना और आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत बताया। उन्होंने मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान की अरावली पर्वतमाला के मध्य में यह अनोखा परशुराम महादेव मंदिर है। माना जाता है कि त्रेता युग में परशुराम इस मंदिर में बनी गुफा के रास्ते से यहां आए थे। यहां बैठकर उन्होंने भगवान शिव की आराधना की और उन्हें प्रसन्न करके अमरत्व का वरदान व प्रसिद्ध फरसा सहित कई दिव्यास्त्र प्राप्त किए। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर का निर्माण परशुराम ने इसी फरसे से एक बड़ी चट्टान को काटकर किया था। बाद में, इस मंदिर का नाम परशुराम महादेव मंदिर पड़ा। गुफा का ऊपरी भाग गाय के थन के समान प्रतीत होता है। इस गुफा मंदिर के अंदर ही भोलेनाथ शिवलिंग के रूप में विराजमान हैं। शिवलिंग के ऊपर गोमुख है, जहां से प्राकृतिक रूप से शिवलिंग का जलाभिषेक होता है। मंदिर से कुछ दूरी पर मातृकुंडिया नाम का एक स्थान है। परशुराम ऋषि-मुनियों के कहने पर मातृहत्या के दोष निवारण के लिए यहां आए थे। उनको अरावली पवर्तमालाओं में मौजूद मातृकुंडिया नदी में स्नान करके शिव की आराधना करनी थी।
इस अवसर पर राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी, पूर्व सांसद श्री पुष्प जैन, मारवाड़ के विधायक श्री केसाराम चौधरी, श्री पूनम सिंह परमार, श्री अनूपम सिंह, श्री शिवराज सिंह बिठिया, श्री महेंद्र माली, मंडल अध्यक्ष श्री हड़मत सिंह, श्री रविकांत, श्री शंकर सिंह काकू, श्री नरेश ओझा सहित स्थानीय प्रशासन, पुजारीगण, श्रद्धालुजन एवं हजारों की संख्या में लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
परशुराम जी की तपस्थली को सिक्किम राज्यपाल ने किया नमन
(Visited 30 times, 1 visits today)