महिलाओं को रक्षाबंधन पर रोडवेेज बसों में दो दिन निःशुल्क यात्रा की मिलेगी सौगात

Listen to this article

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने की घोषणा महिलाओं को रक्षाबंधन पर रोडवेेज बसों में दो दिन निःशुल्क यात्रा की मिलेगी सौगात जयपुर, 05 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रदेश की महिलाओं को खुशियों की दोहरी सौगात दी है। मंगलवार को राजधानी जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रदेश की बहनों को इस वर्ष रक्षाबंधन पर्व पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) की बसों में दो दिन निःशुल्क यात्रा की सुविधा देने की घोषणा की। यह सुविधा रक्षाबंधन (9 अगस्त) एवं उसके अगले दिन (10 अगस्त) अर्थात् दो दिन राज्य की सीमा के अंदर राजस्थान रोडवेज की बसों में यात्रा के लिए मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन केवल एक पर्व ही नहीं, बल्कि हमारी सामाजिक और पारिवारिक परम्पराओं की जीवंत अभिव्यक्ति है। इस शुभ अवसर पर राज्य सरकार का प्रयास है कि कोई भी बहन अपने भाई से मिलने से वंचित ना रहे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शर्मा की अनूठी पहल पर पहली बार इस वर्ष रक्षाबंधन पर राज्य की महिलाओं को रोडवेज बसों में दो दिन निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है। इससे पूर्व केवल एक दिन (रक्षाबंधन को) ही यह छूट दी जाती थी। राज्य सरकार का यह निर्णय महिला सशक्तिकरण और पारिवारिक मूल्यों को महत्व देने की दिशा में अभिनव कदम है।

(Visited 27 times, 7 visits today)