श्री अमरापुर स्थान – जयपुर
प्रेम मूर्ति सतगुरु स्वामी शांतिप्रकाश जी महाराज का 119 जन्मोत्सव
5 अगस्त से 9 अगस्त ( पंच दिवसीय जन्मोत्सव पर अनेक सेवा कार्य किए जाएंगे )
जयपुर। आस्था के पावन तीर्थ केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में प्रेम प्रकाश मंडल के तृतीय पीठाधीश, सदगुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज के शिष्य, प्रेममूर्ति सतगुरु स्वामी शांतिप्रकाश जी महाराज का 119 पंच दिवसीय जन्मोत्सव कल 5 अगस्त (मंगलवार) से 9 अगस्त (शनिवार) (रक्षाबंधन पर्व) तक बड़े ही हर्षालस के साथ मनाया जाएगा।
जन्मोत्सव की इस पावन वेला के अंतर्गत कल 5 अगस्त मंगलवार को प्रातः नित्य नियम प्रार्थना, संत महापुरुषों का भजन -सत्संग तत्पश्चात विधि विधान पूजा अर्चना द्वारा श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब एवं श्रीमद् भागवत गीता के पाठों का शुभारंभ होगा ।
पंच दिवसीय उत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः 7 से 9 एवं सायं काल 5 से 7 प्रार्थना ,सत्संग, स्वामी शांति प्रकाश प्रवचन कैसेट, आरती आदि कार्यक्रम होंगे !
शनिवार 9 अगस्त, पूर्णिमा रक्षाबंधन के पावन पर्व पर उत्सव की समाप्ति के अंतर्गत प्रातः 7 से 11 सत्संग प्रवचन, प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब एवं श्रीमद् भागवत गीता के पाठों का भोग पारायण ,भगवान सत्यनारायण की कथा, गुरु प्रतिमाओं का पूजन एवं रक्षा सूत्र पहरान, महाप्रसादी भोग, द्वीप प्रज्वलन के पश्चात विशाल आम भंडारे का कार्यक्रम आयोजित होगा !
प्रेम मूर्ति सतगुरु स्वामी शांतिप्रकाश जी महाराज का 119 जन्मोत्सव 5 अगस्त से 9 अगस्त
(Visited 7 times, 1 visits today)