पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से देशभर के 15.76 लाख से अधिक परिवारों को मिला लाभ:— सांसद मदन राठौड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में शुरू की ऐतिहासिक पहल:— सांसद मदन राठौड़ राज्यसभा सांसद मदन राठौड के सवाल के जवाब में नवीन, नवीकरणीय ऊर्जा एवं विद्युत राज्य मंत्री श्रीपाद येसो नाइक ने सदन को दी जानकारी जयपुर, 29 जुलाई 2025। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के अंतर्गत अब तक देशभर में 15,76,860 परिवारों को लाभ प्राप्त हो चुका है। यह उपलब्धि 19 जुलाई 2025 तक की है, और यह भारत सरकार के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों का महत्वपूर्ण उदाहरण है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवारों के घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल की स्थापना की जा रही है, जिससे उन्हें न केवल मुफ्त बिजली प्राप्त हो रही है, बल्कि वे अतिरिक्त ऊर्जा का ग्रिड में योगदान भी कर पा रहे हैं। राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ के सवाल के जवाब में नवीन, नवीकरणीय ऊर्जा एवं विद्युत राज्य मंत्री श्रीपाद येसो नाइक ने यह जानकारी सदन को दी।
राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौर ऊर्जा सरंक्षण के लिए इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत फरवरी 2024 में की गई थी। इसका उद्देश्य आम नागरिकों को सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराना तथा देश में सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करना है। इस योजना में पारदर्शिता रखते हुए पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया। इसमें आवेदन से लेकर सब्सिडी के वितरण तक का कार्य पर आनलाइन निगरानी भी रखी जा सकताी है। ऊर्जा मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय पोर्टल pmsuryaghar.gov.in जारी किया गया है। इसके माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। सरकार की इस पहल से न केवल लाखों परिवारों को राहत मिली है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में भी एक बड़ा कदम साबित हुआ है। राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत प्रति किलोवाट तक लाभार्थी को सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। इसमें एक किलोवाट पर 30 हजार, 2 किलोवाट पर 60 हजार और 3 किलोवाट तक 78 हजार तक की अधिकतम सब्सिडी का प्रावधान है। तीन किलोवाट के बाद 10 किलोवाट तक छह हजार की सब्सिडी मिल सकती है। इससे बिजली बिल से बड़ी बचत होती है और ग्रिड में अतिरिक्त बिजली बेचकर आय भी हो सकती है।
मुफ्त बिजली योजना के लिए प्रधानमंत्री का आभार। मदन राठौड़
(Visited 49 times, 1 visits today)