पंचमुखी हनुमान मंदिर में द्वादश ज्योतिर्लिंगो का अभिषेकझालावाड़ मनसा माता मंदिर हादसे को लेकर विशेष आराधनाजयपुर एंकर दिल्ली हाइवे, स्थित पंचमुखी हनुमान मन्दिर के महंत रामरज दास त्यागी महाराज के सानिध्य में सोमवार को सन्तो ने द्वादश ज्योतिर्लिंग पार्थिव पूजन एवं दुग्ध, जल, तीर्थों के जल से पं कमलेश शर्मा के नेतृत्व मे मंत्रोच्चार से अभिषेक किया । पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत रामरज दास त्यागी ने बताया कि हरिद्वार में मनसा माता मन्दिर की घटना में जन हानि मे दिवंगत आत्माओं की शांति और अस्पताल भर्ती घायलों के लिए जल्द स्वस्थ होने की कामना के साथ मंदिर प्रांगण में द्वादश ज्योतिर्लिंग के पार्थिव शिवलिंग की पूजा अर्चना अभिषेक संत महंतों के सानिध्य में हुआ । इस मौके पर महंत राजाराम, गिर्राज महाराज, धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय, कैलाश प्रसाद, अयोध्या के सुदर्शन दास, राम प्रसाद, शनिधाम रघुवीर शरण दास महाराज सन्त समाज उपस्थित रहा । संतो ने कहा कि जयपुर में तीज के त्योहार की भक्तो की भीड उमड़ रही है । आगामी नजदीक श्री कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, रिषि पंचमी जैसे त्योहारों पर असंख्य भक्तों की भीड़ देवालयो में रहेगी, हरिद्वार जैसी घटना देखते हुए भक्तों से अनुरोध है देवालयों की व्यवस्थाओं में सहयोग करे और अफवाहों पर ध्यान रखें । अफवाह फैलाने वालों की प्रशासन को सुचना देकर सहयोग करें । जिससे जयपुर की आन, बान, शान बनी रहे । सरकार से निवेदन है कि मंदिर प्रशासन के साथ सभी मंदिरों में उत्सवों में बढ़ती संख्याओं को देखते हुए उचित पुलिस व्यवस्था एवं आपातकालीन अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए । जीण शीन प्राचीन देवालय है उनका सर्वेक्षण करवाया जाए भक्तों की सुरक्षा हेतु उचित जीर्णोद्धार करवाया जाए ।
पंचमुखी हनुमान मंदिर में द्वादश ज्योतिर्लिंगो का अभिषेक
(Visited 88 times, 12 visits today)