सिंधी एकता मंच ने किया 191 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान

Listen to this article

सिंधी एकता मंच समिति ने सिंधी समाज के 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 191 प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान जयपुर। सांगानेरी गेट के पास स्थित अग्रवाल कॉलेज परिसर के ऑडिटोरियम में सिंधी एकता मंच समिति के तत्वावधान में समाज के 191 प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। सिंधी एकता मंच समिति के मुख्य संरक्षक तुलसी त्रिलोकानी ने बताया कि मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे न्यायाधीश एवं राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जी.आर. मूलचंदानी ने भगवान झूलेलाल के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर 2025 की नीट परीक्षा में भारत में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सिंधी समाज के होनहार छात्र महेश कुमार पेशवानी के साथ जयपुर जिले में कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की बोर्ड की परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 191 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।समाज के विकास के लिए किया समिति का गठन
समिति के अध्यक्ष जयकिशन मोदीयानी ने बताया कि सिंधी एकता मंच समिति का गठन समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगारोन्मुखी सहायता एवं सामंजस्य के उद्देश्यों के साथ किया गया था। इसके अंतर्गत सिंधी समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं जो आर्थिक स्तर पर असक्षम हैं उनको उच्च एवं तकनीकी शिक्षा हेतु मार्गदर्शन एवं समाज के भामाशाहों के सहयोग से आर्थिक सहयोग की व्यवस्था करना, जटिल बीमारियों से ग्रसित निर्धन परिवारों को चिकित्सा सुविधा हेतु सहयोग एवं यथासंभव आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाना, समाज के युवा युवक युवतियों एवं विधवा महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सुविधा उपलब्ध करवाना है।
समाज के भामाशाहों के द्वारा हो रहा है समाज का विकास
सूचना प्रभारी दौलत त्रिलोकानी एवं जनसंपर्क सचिव सचिन छाबड़िया ने बताया कि संस्था के विकास के लिए मुख्य संरक्षक तुलसी त्रिलोकानी, अध्यक्ष जय किशन मोदियानी, मुख्य समन्वयक लक्ष्मण कृपलानी, सुंदर विधानी समाज हित के परोपकारी कार्यों में वर्षों से संलग्न हैं। कोषाध्यक्ष दीवान रावतानी ने बताया कि समाज हित के सभी कार्य समाज के दानदाताओं एवं भामाशाहों के सहयोग से किए जाते हैं।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के साथ समाज के गणमान्य एवं प्रबुद्ध जन मोजूद रहे।

(Visited 68 times, 47 visits today)