नरेगा सामग्री का 12 सो करोड रुपए सोमवार से होगा रिलीज
शासन सचिवालय में अधिकारियों से मिला सरपंच संघ का प्रतिनिधिमंडल,
जयपुर / सरपंच संघ राजस्थान के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल के नेतृत्व में शुक्रवार को शासन सचिवालय में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर आ रही समस्याओं के समाधान की मांग रखी
सरपंच संघ राजस्थान मुख्य प्रवक्ता रफ़ीक़ पठान ने बताया कि नरेगा सामग्री मद में 2 वर्ष से बकाया चल रही लगभग 5 हजार करोड रुपए, राज्य वित्त आयोग के 2 साल का 4 हजार पांच सौ करोड रुपए , केंद्रीय वित्त आयोग का टाइड अनटाइड में चालू वित्त वर्ष के लगभग 15 सो करोड रुपए बकाया चल रहे हैं इस पर नरेगा आयुक्त पुष्पा सत्यानी व उपायुक्त जुगल किशोर मीणा ने बताया कि केंद्र से आए हुए सामग्री मद में 12 सो करोड रुपए में से मेंट व कारीगर का 300 करोड रुपए पंचायत समितियां में डाल दिया गया है वहां से इनका भुगतान शुरू हो चुका है इसके अलावा सामग्री मद की 900 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति ग्रामीण विकास मंत्री डॉ करोड़ी लाल मीणा से प्राप्त हो चुकी है और यह राशि सोमवार से पंचायत समितियां में स्थानांतरित कर दी जाएगी वहां से इनका भुगतान शुरू हो जाएगा
पंचायत राज सचिव जोगाराम व उप शासन सचिव वित्त पवन जेमन ने बताया कि राज्य वित्त आयोग के वित्तीय वर्ष 2024- 25 में बकाया राशि की पहली किस्त में से 500 करोड रुपए की राशि इसी महीने स्थानांतरित कर दी जाएगी वहीं केंद्र से अब तक जो राशि आई थी उसकी यूसी भेज दी गई है और बकाया राशि के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिख दिया गया है,
इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों को निम्न समस्याओं से भी अवगत कराया,
महात्मा गांधी नरेगा योजना में वर्तमान में कच्चे व पक्के निर्माण कार्य स्वीकृत नहीं हो रहे हैं इन्हें स्वीकृत करने की अनुमति प्रदान की जाए
राजनीतिक द्वेषता वश छोटे-मोटे आरोप प्रत्यारोप लगाकर सरपंच एवं प्रशंसकों के खिलाफ निलंबन एवं खाते सीज किए जाने जैसी अनावश्यक कार्यवाही बिना उनका पक्ष सुने की जा रही है ऐसे में मांग की गई है कि बिना सरपंचों का पक्ष जाने इन कार्रवाइयों पर तुरंत रोक लगाई जाए
प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गड़वाल कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नेमीचंद मीना, रोशन अली छीपा मुख्य महामंत्री शक्ति सिंह रावत मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान प्रवक्ता राम प्रसाद चौधरी संरक्षक भागीरथ यादव ब्लॉक अध्यक्ष गणेश चौधरी सरवन बिजानिया शौकत खान नागौर महेंद्र सिंह देव नगर प्रदेश सचिव रामनिवास मीना , रामस्वरूप मीणा राजोर महेंद्र मीणा पहाड़ी, बनवारी लाल चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष लुणी सरवन लाल गोदारा जोधपुर, चेतराम भामू ब्लॉक अध्यक्ष सद्दीक खा कालूराम भाटी राहुल कुमार बीकानेर
सहित कई सरपंच व पदाधिकारी शामिल थे
नरेगा सामग्री का 12 सो करोड रुपए सोमवार से होगा रिलीज
(Visited 8 times, 1 visits today)