श्री अमरापुर स्थान में गुरु पूर्णिमा महोत्सव 10 को ध्वजा वंदन ध्वजारोहण , हवन यज्ञ अनुष्ठान, भंडारा भी होगा जयपुर :- आस्था श्रद्धा का पावन तीर्थ श्री अमरापुर स्थान में गुरुवार 10 जुलाई *गुरु पूर्णिमा महोत्सव* भक्ति भाव से मनाया जाएगा, जिसमें सुबह 6 से 7 “श्री मंदिर” में सदगुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज, स्वामी सर्वानंद जी स्वामी शान्ति प्रकाश, स्वामी हरिदास राम जी, की प्रतिमाओं का पूजन, अभिषेक, आरती, एवं लक्ष्मी नारायण भगवान, लडडू गोपाल जी का पूजन, आदि संतो द्वारा किया जाएगा, !! तत्पश्चात सुबह 7 से 11 प्रार्थना, संतो का सत्संग, हवन यज्ञ अनुष्ठान,,, ध्वजारोहण (ध्वज वंदन) किया जाएगा, मंदिर परिसर में तीन परिक्रमा, साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा !! दिन भर भक्तो का पूजन, दर्शन के लिए तांता लगा रहेगा !!!
(Visited 238 times, 1 visits today)