जयपुर, 06 जुलाई। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मानसरोवर स्थित नवीन मुख्यालय भवन के निर्माण कार्य का प्रारम्भ आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी एवं सांसद श्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के सानिध्य में हुआ।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मानसरोवर स्थित मुख्यालय भवन के निर्माण कार्य का प्रारम्भ आज दिनांक 06 जुलाई, 2025 को पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी एवं सांसद श्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व सह प्रभारी श्री चिरंजीव राव, श्री ऋत्विक मकवाना, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बी. डी. कल्ला, डॉ. सी.पी. जोशी, सांसद श्री भजनलाल जाटव, पूर्व मंत्री श्री शांति धारीवाल, श्री उदयलाल आंजना, श्री रामलाल जाट, विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष श्री रामकेश मीणा, मुख्य सचेतक श्री रफीक खान, श्री पुष्पेन्द्र भारद्वाज, श्री जसवन्त गुर्जर, श्री स्वर्णिम चतुर्वेदी, नवीन भवन निर्माण हेतु गठित समिति के सदस्य व विधायक श्री रोहित बोहरा तथा प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्री रामसिंह कस्वां सहित प्रदेश पदाधिकारी व कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
कांग्रेस कमेटी के नवीन मुख्यालय भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ
(Visited 9 times, 1 visits today)