मुख्यमंत्री ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए .

Listen to this article

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस मुख्यमंत्री ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए डॉ. मुखर्जी ने अपना पूरा जीवन भारत की एकता, अखंडता तथा सांस्कृतिक पुनर्जागरण के लिए किया समर्पित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर, 23 जून। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक और राष्ट्रवाद के प्रतीक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
शर्मा ने कहा कि प्रखर राष्ट्रवादी डॉ. मुखर्जी एक असाधारण व्यक्तित्व के धनी थे। वे केवल विचारक ही नहीं, बल्कि कर्मयोद्धा भी थे, जिन्होंने भारत की एकता, अखंडता तथा सांस्कृतिक पुनर्जागरण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने जनसंघ के माध्यम से एक ऐसा मंच बनाया, जो सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और भारतीय मूल्यों पर आधारित था। डॉ. मुखर्जी का सपना एक ऐसे भारत का निर्माण करना था, जो सांस्कृतिक रूप से एकजुट और सामाजिक रूप से समरस हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का जीवन हमें सिखाता है कि राष्ट्रहित सर्वापरि है। उनके बलिदान दिवस पर हम उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लें, जिससे एक सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण किया जा सके। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी उपस्थित रहे।

(Visited 15 times, 1 visits today)