भाजपा के पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री विमल कटियार का जन्मदिवस भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री विमल कटियार जी का जन्मदिवस अत्यंत हर्षाेल्लास, उत्साह और आत्मीयता के साथ मनाया गया। यह समारोह जन्मदिवस के साथ-साथ संगठन के समर्पित सेवक, विचारशील मार्गदर्शक और जनसम्पर्क के सशक्त स्तम्भ को सम्मान देने का भी अवसर बना।कार्यक्रम में पार्टी के अनेक पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं कटियार जी के प्रशंसकों ने भाग लिया। सभी ने उनके स्वस्थ, दीर्घायु एवं सशक्त जीवन की मंगलकामना की। समारोह में राजनीतिक समर्पण, संगठनात्मक नेतृत्व और मीडिया रणनीति में कटियार जी के बहुमूल्य योगदान को याद किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख जनों में प्यारे लाल वर्मा, प्रेम नारायण, महेश जोशी, प्रदेश मीडिया कार्यालय प्रभारी चम्पालाल रामावत, योगेश सिंह सिसोदिया, निर्मल सैनी, मुकेश भारद्वाज, मुकेश जैमन, दर्शन सिंह नरूका, प्रिंस भटनागर, योगेश शर्मा, विरेन्द्र कुमार शर्मा, अरूण शर्मा, नयन माधानी, हरिओम वैष्णव, त्रिलोक शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, ओमप्रकाश छीपा, कृष्ण मुरारी शर्मा, सीताराम सैनी, बलराम सिंह शेखावत, गणेश सिंह शेखावत आदि प्रमुख से उपस्थित रहे।इन सभी ने अपने वक्तव्यों में विमल कटियार जी के संगठन निर्माण, कार्यकर्ताओं को जोड़ने की शक्ति, मीडिया से सम्बन्धों की कुशलता और राष्ट्रवादी सोच के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को सराहा।शुभचिंतकों, कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने मुक्तकंठ से कहा कि कटियार जी जैसे नेता पार्टी की रीढ़ होते हैं, जो न सिर्फ चुनौतियों में दिशा दिखाते हैं बल्कि अपने अनुभव से युवाओं को प्रेरणा भी देते हैं।
विमल कटियार जी ने सभी कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा आप सभी का स्नेह, आशीर्वाद और साथ ही मेरी असली पूंजी है। मैं हमेशा संगठन, राष्ट्र और समाज के प्रति अपनी निष्ठा बनाए रखूंगा। यह स्नेह मेरे सेवा-पथ को और दृढ़ करता है।
इस अवसर पर एक आत्मीय वातावरण, केक कटिंग, पुष्पगुच्छ भेंट, और संगठनात्मक विचार-विमर्श के साथ पूरा कार्यक्रम सौहार्द और प्रेरणा का केन्द्र रहा।आयोजन के अंत मे विमल कटियार जी ने कहा की भाजपा केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक, नैतिक और विचारधारात्मक परिवार है, जहाँ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान, उनके अनुभव से सीखने की परम्परा और संगठन की सामूहिक भावना सर्वाेपरि है।
भाजपा वरिष्ठ नेता विमल कटियार का जन्मदिन धूमधाम से मनाया
(Visited 31 times, 1 visits today)