गंगा दशमी 44 ब्राह्मण बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न

Listen to this article

गंगा दशमी 44 ब्राह्मण बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न
संत महंतों ने अभिजीत मुहूर्त में धारण कराया जनेऊ जयपुर एंकर सामुहिक यज्ञोपवीत संस्कार गोविन्द देव जी के अधीनस्थ मन्दिर श्री मुरली मनोहर जी रामगंज चौपड़ महंत अंजन कुमार गोस्वामी एवं संत महंतो के सान्निध्य में विधिवत अभिजीत मूहूर्त में संपन्न हुआ । डा प्रशान्त शर्मा ने बताया कि गंगा दशमी के पावन मौके पर प्रातः 7 बजे विद्वतजनों द्वारा ग्रह शांति कराई गई एवं बटुकों को तैयार किया गया अभिजीत मुहूर्त में संत महंतों परिजनों के द्वारा वैदिक पद्धति अनुसार यज्ञोपवीत धारण कराया गया । इस अवसर पर अलबेली माधुरी शरण जी महाराज,गलता के अवदेशाचार्य महाराज , घाट के बालाजी सुदर्शनाचार्य महाराज, परकोटा गणेश मंदिर के अमीत शर्मा, गीता गायत्री मंदिर के राजकुमारचतुर्वेदी,महंत रामरज दास त्यागी, अनेक मन्दिरों के संत महंतो की उपस्थिति में यज्ञोपति संस्कार संपन्न हुआ । आयोजन में कुल 44 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार निःशुल्क सम्पन्न करवाया । बटुक के अलावा परिजनों को प्रसादी कराई श्रीफल गुरु मंत्र दीक्षा की भेंट बटुकों ने अपने-अपने गुरुओं को गुरु दक्षिणा में दी ।

(Visited 11 times, 1 visits today)