चालिया महोत्सव अपरा एकादशी पे संत महात्माओं भक्तों ने किया 40 मिनट हवन यज्ञ अनुष्ठान 40 मिनट के हवन में कपूर, प्राकृतिक जड़ी बूटी एवं शुद्ध गोधृत से निर्मित हवन सामग्री का हो रहा उपयोग (प्रतिदिन हो रहा है सुबह 6 बजे *40 मिनट हवन यज्ञ अनुष्ठान जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में श्री प्रेम प्रकाश मंडल के संस्थापक आचार्य श्री सद्गुरु स्वामी टेऊराम जी महाराज के पावन चालिहा महोत्सव (21 मई से 30 जून तक) के उपलक्ष में अपरा एकादशी के पावन दिन पे *प्रातः 5.50 से 6.30 तक संत महात्मा भक्तों के द्वारा 40 मिनट हवन यज्ञ अनुष्ठान किया गया। पूज्य संत श्री मोनूराम जी महाराज ने बताया कि चालिहा महोत्सव के उपलक्ष में श्री अमरापुर स्थान जयपुर में 40 दिन तक प्रतिदिन प्रातः 5.50 से 6.30 तक (40 मिनट हवन यज्ञ अनुष्ठान) किया जाएगा। संतो ने आगे बताया कि प्रतिदिन 40 मिनट के हवन के अंतर्गत वातावरण की शुद्धि हेतु कपूर, सुगंधित व पौष्टिक प्राकृतिक जड़ी बूटी एवं शुद्ध गोधृत से निर्मित हवन सामग्री का उपयोग किया जा रहा है जिससे वातावरण की शुद्धि के साथ साथ नकारात्मक ऊर्जा का नाश हो, शुद्ध ऊर्जा का संचार हो सके। 40 मिनट के हवन यज्ञ अनुष्ठान के पश्चात नित्य नियम प्रार्थना, आचार्य श्री की महिमा का गुणगान , सतनाम साक्षी महामंत्र का जाप,सामूहिक चालीसा के पाठ का आयोजन हुआ । *सायं काल के समय संत महात्माओं द्वारा हरिनाम संकीर्तन किया साथ ही गुरु गुणगान कर 6.00 बजे से 6.40 तक 40 मिनट संकीर्तन किया । तत्पश्यात सामूहिक चालीसा का पाठ, सतनाम साखी महामंत्र का जाप आरती पल्लव प्रार्थना आदि कार्यक्रमों का आयोजन हुआ !
!! शनिवार की सुबह और शाम सदगुरु टेऊँराम चालीहा के नाम !!
श्री अमरापुर स्थान में चल रहे सदगुरु टेऊँराम चालीहा महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को सुबह शाम भजन संकीर्तन सदगुरु टेऊँराम चालीहा का पाठ, फूलों का श्रृंगार,, सुबह 6 बजे 40 मिनट हवन यज्ञ अनुष्ठान प्रसाद वितरण,, आदि कार्यक्रम होंगे !!
संत महात्माओं ने किया 40 मिनट हवन यज्ञ अनुष्ठान
(Visited 29 times, 14 visits today)