आमजन को समर्पित स्वामी हरिदास राम पार्क

Listen to this article

मानसरोवर SFS में आम जन को समर्पित स्वामी हरिदासराम पार्क वर्तमान मंडलाध्यक्ष पूज्य सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज ने किया पार्क का वर्चुअल उद्घाटन श्री अमरापुरा स्थान के बाहर निरंतर चल रहे “अन्न क्षेत्र” सेवा का सब से बड़ा उदाहरण पुनीत कर्णावत जयपुर। प्रेम प्रकाश मंडलाचार्य आचार्य सद्गुरु स्वामी सदगुरु टेऊँराम जी महाराज की फुलवारी के चतुर्थ पीठाधीश्वर मर्यादामूर्ति सतगुरु स्वामी हरिदास राम जी महाराज के 96 वे पावन जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर रविवार 11 मई को SFS सेक्टर 4 अग्रवाल फार्म के समीप नव निर्मित “स्वामी हरिदास राम पार्क” का वर्चुअल उद्घाटन 11 मई समय 11.11 मिनट पे प्रेम प्रकाश मंडलाध्यक्ष पूज्य सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज जी द्वारा किया गया उद्घाटन के शुभ अवसर पर पूज्य संत श्री मोनूराम जी महाराज, उप महापौर पुनीत कर्णावत द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर शिलयासन पट्टी का अनावरण कर आम जन को सुंदर स्वामी हरिदास राम उद्यान समर्पित किया गया पूज्य संत श्री मोनूराम जी महाराज ने बताया कि सुंदर नव निर्मित स्वामी हरिदास राम उद्यान में भिन्न भिन्न प्रकार के सुगंधित पुष्पों के पौधों के साथ साथ अनेक प्रकार के छायादार , फलदार वृक्षों का रोपण किया गया है, साथ ही साथ उद्यान में कई प्रकार के झूले एवं व्यायाम के साधन भी लगाए गए है, जिससे उद्यान की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं। *उप महापौर पुनीत कर्णावत जी ने बताया कि श्री प्रेम प्रकाश मंडल सेवा के क्षेत्र में सदैव अग्रणीय है , श्री अमरापुर स्थान जयपुर के बाहर निरंतर चल रहे अन्न क्षेत्र मानव सेवा का सब से बड़ा उदाहरण है। प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलने वाले अन्न क्षेत्र में सर्व धर्म समाज के हज़ारों लोग प्रसादी पाते है साथ ही मोक्ष वाहन सेवा भी प्रशंसनीय सेवा कार्य है ! उद्घाटन समारोह में संत मंडल के साथ उप महापौर पुनीत कर्णावत, वार्ड 84 के पार्षद चेयरमैन अभय पुरोहित,वार्ड 75 की पार्षद चेयरमैन भारती लाखयानी, वार्ड 82 के पार्षद मनोज तेजवानी , समिति के अध्यक्ष ललित चांदगोठिया, सचिव डॉ राजेश जैन, पूज्य पंचायत SFS के अध्यक्ष नरेश माखीजा, सचिव के . एम. रामानानी, जवाहर नगर के पार्षद महेश कलवानी, पूर्व पार्षद मुकेश लखयानी, दादा सुंदर ठकुर सहित आदि वरिष्ठ जन उपस्थिति हुए। समिति के द्वारा संतो का माला एवं पखर पहनाकर आशीर्वाद लिया गया ! संतो द्वारा उद्यान की सेवा में सहयोग करने वाले सभी महानुभावों को पखर प्रसाद दे कर सेवा के क्षेत्र में सदैव इसी प्रकार कार्य करने का आशीर्वाद दिया गया।
इस समारोह में संत नवीन जी संत हरीश, बी डी टेकवानी, कुमार चंदनानी, राजकुमार संगतानी, हेमंत कुमार, कुमार विधानी, किशन, देव वाधवानी, मुरली जेठानी, मुरली, संदीप पारवानी, प्रदीप मालिक , दीन दयाल, कालू, ऋषि आदि संत भक्त उपस्थित रहे !!सदगुरु स्वामी हरिदासराम जी महाराज का जन्मोत्सव
(ग्रंथ गीता के पाठों के भोग परायण के साथ होगा 96 वे जन्मोत्सव का समापन) जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में प्रेम प्रकाश मंडलाचार्य आचार्य श्री सद्गुरु स्वामी टेऊराम जी महाराज के चतुर्थ पीठाधीश्वर मर्यादामूर्ति सतगुरु स्वामी हरिदासराम जी महाराज का 96 वां चल रहे पंच दिवसीय जन्मोत्सव का समापन *(जन्म जयंती महोत्सव)* सोमवार 12 मई* को श्री मदभागवत गीता श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब के पाठों के भोग परायण के साथ समापन होगा। प्रातः 7 से 11 बजे तक प्रार्थना ,संत महात्माओं द्वारा भजन, संकीर्तन, सत्संग, स्वामी हरिदासराम जी महाराज जी प्रवचन कैसेट का वाचन, दीप प्रज्वलन, महाप्रसादी भोग , बधाई गीत, के साथ साथ *विशाल आम भंडारे* का आयोजन होगा।

(Visited 37 times, 1 visits today)