सवा करोड़ रुपए से संवरेंगे सिविल लाइंस के तीन वर्ड

Listen to this article

1.25 करोड़ रुपए से संवरेंगे सिविल लाइंस के तीन वार्ड विधायक गोपाल शर्मा ने वार्ड 34, 37 और 46 में किए शिलान्यास जयपुर (10 मई, 2025)। सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने शनिवार को सिविल लाइंस विधानसभा के वार्ड 34, 37 और 46 में 1 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य, फुटपाथ इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्य का शिलान्यास किया। विकास कार्यों के तहत जयपुर नगर निगम हैरिटेज की ओर से वार्ड 34 नेहरू नगर स्थित प्रेम कॉलोनी में 25 लाख रुपए की लागत से सीसी सड़क और फुटपाथ इंटरलॉकिंग टाइल्स, वार्ड 37 में ₹25 लाख की लागत से
सीसी रोड का निर्माण, अमृत योजना के तहत 50 लाख रुपए की लागत से सीवरेज लाइन नवीनीकरण के कार्य तो वहीं, वार्ड 46 में ₹25 लाख की लागत के सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि इन कार्यों से नागरिकों को बेहतर सड़क सुविधा, साफ-सुथरी जल निकासी व्यवस्था और सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व की डबल इंजन सरकार में सिविल लाइंस की यह विकास यात्रा सभी नागरिकों के सहयोग से आगे भी निरंतर जारी रहेगी, ताकि हर क्षेत्र में आधुनिक सुविधाएं और बेहतरी पहुंचाई जा सके। शर्मा ने कहा कि यह सिर्फ एक सड़क नहीं, बल्कि जनता से किया गया वादा निभाने का प्रतीक है। आपका आशीर्वाद और सहयोग ही हमारी ताकत है। हम मिलकर अपने क्षेत्र को और बेहतर बनाएंगे, यह मेरा संकल्प है। इस अवसर पर जयपुर नगर निगम हैरिटेज की समिति के चेयरमैन एवं वार्ड 37 पार्षद रवि प्रकाश सैनी, चेयरमैन एवं वार्ड 46 की पार्षद ज्योति चौहान, वार्ड 34 के पार्षद सुभाष व्यास, नगर निगम बोर्ड समिति के सदस्य कालीचरण शर्मा, प्रकाश चौधरी, पार्षद प्रत्याशी श्याम सुंदर अग्रवाल, मनोज रावत, बनीपार्क मंडल महामंत्री निखिल वर्मा, इंद्रेश अग्रवाल, नरेंद्र सिखवाल, प्रमोद शर्मा, आलोक पारीक, सोहन चौधरी सहित क्षेत्र वासी एवं पार्टी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।आज इन वार्डों में होगा शिलान्यास सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा रविवार सुबह 10 बजे वार्ड 47 के वेद वाटिका में 25 लाख रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स के कार्य, इसके बाद 11 बजे वार्ड 44 की रैगर बस्ती स्थित बाबा रामदेव मंदिर पर 25 लाख रुपए की लागत से सीसी सड़क कार्य और फिर 12:30 बजे वार्ड 38 में जय भवानी नगर, खातीपुरा में 25 लाख रुपए की लागत से सीसी सड़क और इंटरलॉकिंग टाइल्स के कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

(Visited 4 times, 1 visits today)