हमला एवं लूट के अपराधी गिरफ्तार

Listen to this article

जानलेवा हमला कर लूट के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार, तीन बाल अपचारियों को किया निरुद्ध उदयपुर 4 सितंबर। ऋषभदेव मंदिर में दर्शन करने गए परिवार पर जानलेवा हमला कर लूट करने के मामले में थाना पुलिस द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से आरोपी अजय पुत्र कांति लाल निवासी कारछा फ़ला निचला थाना के खेरवाड़ा एवं महिपाल उर्फ पेप्सी पुत्र अर्जुन लाल निवासी झुथरी फला बिलेटी थाना खेरवाड़ा को गिरफ्तार कर 3 बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है। पकड़े गए सभी आरोपियों से पुलिस की टीम गहनता से पूछताछ में जुटी है।
उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि 28 अगस्त को सागवाड़ा जिला डूंगरपुर निवासी महिला दिव्या ने एक रिपोर्ट थाना ऋषभदेव में देते हुए बताया कि आज वह अपने पति दीपक और बच्चों के साथ चावंड से ऋषभदेव मंदिर में दर्शन करने आए थे। दर्शन कर थाणा गांव से आगे महादेव मंदिर पर दर्शन कर रहे थे कि अचानक तीन-चार युवक आए और उन दोनों के मोबाइल, रुपए तथा गले में पहना पेंडल लूट लिया। विरोध करने पर चाकू से पति के पेट में वार कर मौके से भाग गए। जिनका इलाज भूपाल चिकित्सालय में चल रहा है। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया।
मामलर की गंभीरता को देखते हुए एसपी शर्मा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला व सीओ विक्रम सिंह के सुपर विजन तथा थाना अधिकारी देवीलाल मीणा के नेतृत्व में थाना ऋषभदेव से टीम गठित की। गठित टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से आरोपी अजय और महिपाल को गिरफ्तार कर 3 बाल अपचारियों को निरुद्ध किया।

(Visited 56 times, 1 visits today)