नीरज उधवानी की अंतिम यात्रा में शामिल हुए विधायक गोपाल शर्मा सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा भी पहलगाम आतंकी हमले में दिवंगत हुए जयपुर के सीए नीरज उधवानी की अंतिम यात्रा में सम्मिलित हुए और अंतिम विदाई दी।
शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देने के बाद विधायक शर्मा ने कहा कि हजारों नम आंखों की उपस्थिति परिवार के प्रति संवेदना के साथ इस घटना के खिलाफ आक्रोश को भी व्यक्त कर रही थी। नीरज सहित भारतीयों का यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, आंतकियों को इस कायराना हरकत का कड़ा जवाब जरूर मिलेगा। यह सिर्फ उनके परिवार की नहीं अपितु राष्ट्र एवं समाज की भी क्षति है।
(Visited 35 times, 1 visits today)