जयपुर पुलिस कमिश्नर ने करी जामडोली थाने में जनसुनवाई

Listen to this article

जयपुर पुलिस आयुक्त ने जामडोली थाने में जनसुनवाई कर परिवादियों को दी राहत’’ जयपुर, 10 अप्रैल। जयपुर पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसफ ने गुरूवार को जामडोली थाने में जनसुनवाई कर परिवादियों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश भी दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध श्री कुँवर राष्ट्रदीप, पुलिस उपायुक्त पूर्व श्रीमती तेजस्विनी गौतम, उत्तर श्रीमती राशि डूडी डोगरा एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व, उत्तर, सहायक पुलिस आयुक्त बस्सी, मालवीयनगर, आदर्शनगर, आमेर, रामगंज सहित संबंधित एसएचओ और थाने के अधिकारीगण उपस्थित रहे। बीजू जॉर्ज जोसफ ने कहा कि जनसुनवाई के दौरान कई परिवादियों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया है। उन्होंने कहा कि आमजन को राहत देने के लिए थाना स्तर में प्रतिदिन जनसुनवाई की जा रही है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान क्षेत्र में आपसी मुकदमें, पारिवारिक विवाद, जमीनी विवाद, मकानों पर कब्जे, अवैध कब्जे, चोरी, मारपीट सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई। उन्होंने सभी शिकायतों की जांच कर कम से कम समय में निश्चित समयावधि में निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबधित अधिकारियों को परिवादियों की समस्याओं का तुरंत रिस्पॉन्स देने और निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस आयुक्त ने शिप्रापथ, कानोता, करधनी, विद्याधरनगर, शिवदासपुरा, बगरू, चौमू, प्रतापनगर, जयसिंहपुरा खोर, जवाहर सर्किल, वैशालीनगर, मुहाना, आमेर एवं महेशनगर थाने में जनसुनवाई कर सैकड़ों परिवादियों को राहत दी थी। जनसुनवाई की खास बात यह रही कि परिवादियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाता है। समय लगने वाली अन्य समस्याओं के जल्द समाधान के लिए भी निर्देश दिया जाता है।

(Visited 11 times, 1 visits today)