रिजर्व पुलिस लाईन जयपुर में दंगा नियंत्रण ड्रील का एक आकर्षक एवं भव्य डेमो का प्रदर्शन किया

Listen to this article

रिजर्व पुलिस लाईन में दंगा नियंत्रण ड्रील का एक आकर्षक एवं भव्य डेमो का प्रदर्शन जयपुर, 10 मार्च। पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने बताया कि केन्दीय गृह मंत्रालय के आदेशानुसार जयपुर (राजस्थान) में तैनात रेपिड एक्शन फोर्स की 83 बटालियन के कमाण्डेंट श्री कुलदीप कुमार जैन के मार्गदर्शन एवं श्री संजय कुमार निर्मल उप0 कमा0 के नेतृत्व में डी/83 बटालियन द्रुत कार्य बल की एक प्लाटून ने 3 मार्च 2025 से 10 मार्च 2025 तक जिला जयपुर के संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील पुलिस थानों में जाकर परिचय अभ्यास किया और आज दिनांक 10.03.2025 को रिजर्व पुलिस लाईन जयपुर में दंगा नियंत्रण ड्रील का एक आकर्षक एवं भव्य डेमो का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि इस डेमो प्रदर्शन का नेतृत्व श्रीमती सोनिया, सहायक कामाण्डेंट के द्वारा किया गया तथा अन्य अधिनस्थ अधिकारीगण एवं बल के अन्य रैंक कार्मिकों ने इसमें भाग लेकर किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में निपटने के लिए दंगा नियंत्रण ड्रील द्वारा उग्र भीड़ को काबू करने के बारे में बताया एवं कानून व्यवस्था बिगड़ने पर उग्र भीड़ या विद्रोहियों के अत्यधिक उग्र होने पर रेपिड एक्शन फोर्स के द्वारा उन पर कम से कम बल का प्रयोग करते हुये किस प्रकार से कारगर एवं प्रभावी रूप से कार्यवाही की जाती है। डेमो के पश्यात् रेपिड एक्शन फोर्स के द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले विशेष प्रकार के उपकरणों की एक प्रदर्शनी की गयी, जिसमें जिला बल और रिजर्व पुलिस के जवानों ने बढ़ चढकर भाग लिया।इस डेमो प्रदर्शन के दौरान श्रीमती पूनम गुप्ता, कमाण्डेंट राजस्थान सैक्टर सीआरपीएफ, श्री कुलदीप कुमार जैन, कमाण्डेंट-83 बटालियन आएएफ, श्री विकेश कुमार द्वितीय कमान अधिकारी 83 बटालियन आरएएफ, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री लाखन सिंह मीणा सहित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

(Visited 10 times, 1 visits today)