दिनांक 24/1/2025 को
वैभव ओझा और मुकुंद कुमावत के हनी बिहारी व दीपक जाट और उनके साथियों द्वारा गोली मार कर हत्या का प्रयास किया गया था। जिसकी सूचना पर पुलिस द्वारा करधनी थाने में मुकदमा नंबर 90/25 दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा आसूचना पर हन्नी सिंह पुत्र सरोज सिंह निवासी जालपुरा पोस्ट मसौदा थाना पीलीगंज पटना बिहार को लखनऊ से दिनांक 30/01/25 दस्तयाब कर जयपुर लाया जा रहा था। इसी दौरान हन्नी बिहारी ने रास्ते में पुलिस को चकमा देकर भागने लगा। जिससे आगे जाकर गिरने से उसका दाहिना पैर चोटिल हो गया। पुलिस द्वारा आरोपी को इलाज हेतु कावंटिया हॉस्पिटल दाखिल करवाया जहाँ से बाद प्राथमिक उपचार एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया।
पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करेगी ।
(Visited 48 times, 1 visits today)