हर गली में शराब बार खोलने की नीति नहीं चलने देंगे।प्रताप सिंह खाचरियावास

Listen to this article

*हर गली में शराब बार खोलने की आबकारी नीति नहीं चलने देंगे : खाचरियावास जयपुर, 31 जनवरी । कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा सरकार ने अब राजस्थान की हर गली में शराब खाने एवं बार खोलने की नीति लागू कर दी है। अधिक रकम कमाने के लिए शराब कंपनियों से समझौता कर के बडा लेन-देन करके हर गली में शराब बार 10 कमरे के होटल में भी खोल दिए जाएंगे । बार खोलने के लिए नीति आसान करके सरकार ने साबित कर दिया है कि भाजपा का धर्म संस्कृति सिर्फ शराब को बढ़ावा देना और हर गली में शराब के बार खोलना रह गया है ।खाचरियावास ने कहा कि जिन गलियों में लोग बार खोलने का विरोध करेंगे उन गलियों में कांग्रेस पार्टी बार नहीं खुलने देगी । उन्होंने कहा कि हर गली में बार खोलने की भाजपा सरकार की नीति का कांग्रेस पार्टी विरोध करती है इससे शराब संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा , कानूनी व्यवस्था खराब होगी । खाचरियावास ने कहा कि पूरे राजस्थान में हर गली में बार खोलने की शराब को बढ़ावा देने की आबकारी नीति सरकार को वापस लेनी चाहिए अन्यथा कांग्रेस पार्टी इस नीति को लागू नहीं होने देगी ।

(Visited 14 times, 1 visits today)