सांसद दिया कुमारी को कोविड-19 अवार्ड

Listen to this article

सांसद दीया कुमारी को मिला ‘कोविड-19 कमिटमेंट अवॉर्ड अपने संसदीय क्षेत्र में सामाजिक कल्याण के उत्कृष्ट कार्यों के लिए राजसमन्द। प्रतिष्ठित एशिया वन मैग्जीन ने प्राइड ऑफ द नेशन सीरीज अवार्ड्स के 7वें संस्करण में राजसमंद सांसद दीया कुमारी को नई दिल्ली में प्रतिष्ठित ‘एशिया वन कोविड-19 कमिटमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया है। यह सम्मान महामारी के दौरान उनके संसदीय क्षेत्र में सामाजिक कल्याण के लिए उनके द्वारा किए उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया है। पब्लिकेशन में कहा गया है कि कोविड -19 महामारी का दुनिया के सामाजिक-आर्थिक स्थिति पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है। फिर भी अनेक चुनौतियों के बावजूद कई नेता विपरीत परिस्थितियों से ऊपर उठे। सांसद दीया कुमारी ऐसे नेताओं में से एक हैं।सांसद ने अवॉर्ड के लिए पब्लिकेशन के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए और भी अधिक उत्साह से काम करने की उनकी प्रतिबद्धता को प्रोत्साहन मिला है।

(Visited 18 times, 1 visits today)