मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं मुख्यमंत्री उदयपुर में राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में होंगे शामिल जयपुर, 25 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने 76वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के पावन अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।
शर्मा ने कहा है कि गणतंत्र दिवस लोकतंत्र और संविधान में देशवासियों की आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें हमारे महान संविधान निर्माताओं की याद दिलाता है, जिन्होंने हमारे स्वतंत्रता आंदोलन के महान आदर्शों को संविधान के जरिए अंगीकार किया।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया है कि वे देश की एकता और अखण्डता को बनाए रखने तथा देश-प्रदेश की उन्नति में सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प लें, ताकि विकसित भारत-विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार किया जा सके।मुख्यमंत्री राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में करेंगे शिरकत मुख्यमंत्री उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रातः 9.30 बजे शामिल होंगे। इससे पहले वे प्रातः 9 बजे उदयपुर में शहीद स्मारक (नगर निगम) पर पुष्पचक्र अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगेे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं
(Visited 9 times, 1 visits today)