जरूरतमंदों को बांटे कंबल। संस्था एक हाथ मदद की ओर

Listen to this article

जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने की मुहिम::*एक हाथ मदद की ओर*”संस्था का सराहनीय प्रयास
गुलाबी शहर जयपुर की सामाजिक संस्था “एक हाथ मदद कीओर” ने एक बार फिर समाज सेवा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए ठंड से जूझ रहे जरूरतमंद लोगों की मदद की।
संस्था ने कम्बल वितरण अभियान की शुरुआत 31 दिसम्बर 2024 को की और 15 जनवरी 2025 को अभियान का समापन किया गया संस्था की टीम ने 15 जनवरी 2025 को जयपुर के बांगड़ हॉस्पिटल, अजमेरी गेट, जलेबी चौक, छोटी चौपड़ एवं 10 जनवरी 2025,रात11 बजे जयपुर के विभिन्न अस्पतालों – चांदपोल जनाना हॉस्पिटल, ट्रॉमा हॉस्पिटल, एसएमएस हॉस्पिटल, और जेके लोन हॉस्पिटल- जाकर मरीजों के परिजनों को कंबल वितरित किए।
इससे पहले,31 दिसंबर 2024 को संस्था ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे नाई की थड़ी, मोतीडूंगरी रोड, जीटी रोड, एमडी रोड, चांदपोल, छोटी और बड़ी चौपड़ पर रात बिताने वाले जरूरतमंदों को कंबल बांटे।
इस पुनीत कार्य में संस्था के संस्थापक अब्दुल रज्जाक थोई और उनके साथियों- मोहसिन जिंद्रान, मुस्तकीम अगवान,सकील जिंद्रान, शाहिद जिंद्रान, इमरान अगवान आसिफ जिंद्रान,दानिश अगवान और मोहम्मद शफीक खान ने सक्रिय योगदान दिया। “एक हाथ मदद की ओर”संस्था द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए निरंतर प्रयासरत है।
संस्थापक अब्दुल रज्जाक थोई का कहना है कि अगर संस्था द्वारा दी गई छोटी सी मदद भी किसी की जिंदगी में राहत ला सके, तो यह संस्था के लिए सबसे बड़ा इनाम होगा। समाजसेवा का यह जज्बा काबिल-ए-तारीफ है और अन्य संगठनों के लिए प्रेरणास्रोत भी।

(Visited 16 times, 1 visits today)