बिहार विधान परिषद एवं समिति के सदस्यों ने देखी राजस्थान की विधानसभा

Listen to this article

बिहार विधान परिषद की बाल संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण समिति के सदस्यों ने देखी राजस्थान विधान सभा जयपुर, 10 जनवरी। बिहार विधान परिषद की बाल संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण समिति के सदस्यों ने राजस्थाान विधान सभा भवन और राजनैति‍क आख्यान संग्रहालय का अवलोकन किया। समिति के सदस्यों ने राजस्थान विधान सभा की सहचर समिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। राजस्थान विधानसभा के विशिष्ट सचिव श्री भारत भूषण शर्मा ने बिहार की इस समिति की सभापति श्रीमती कुमुद वर्मा को पुष्प गुच्छ , राजस्थान विधानसभा एवं समिति का साहित्य भेंट कर अभिवादन किया। इस मौके पर बिहार विधान परिषद की बाल संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण समिति की सदस्य श्रीमती निवेदिता सिंह और श्री राधाचरण शाह तथा राजस्थान विधानसभा के विशिष्ट सहायक श्री के.के. शर्मा, उप सचिव श्रीमती इन्‍द्रा शर्मा और सहायक सचिव श्रीमती अलका दुआ भी मौजूद थी।

(Visited 10 times, 1 visits today)