धौलपुर जिले के बाढ़ प्रभावित गांवो का हवाई सर्वेक्षण किया। सरमथुरा, बाड़ी एवं राजाखेड़ा क्षेत्र के करीब 1 दर्जन गांवो का दौरा कर बचाव एवं राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली। सार्वजनिक एवं निजी सम्पत्तियों, फसल और पशुओं को हुए नुकसान का जल्द से जल्द आकलन कर प्रभावितों को त्वरित सहायता पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
साथ में पर्यटन मंत्री श्री विश्वेन्द्र सिंह ने हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लिया। चम्बल नदी के आस-पास के चीलपुरा, अण्डवा पुरैनी, महदपुरा, टीकतपुरा, वक्तपुरा, चाडियान का पुरा, शंकरपुरा व गोपालपुरा क्षेत्रों में जलभराव स्थलों का सर्वे किया। आश्रय स्थलों में ठहरे लोगों से बातचीत की। प्रशासन द्वारा उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लेकर जल निकासी तक सुविधाएं जारी रखने के निर्देश दिए।
राज्य सरकार द्वारा राहत एवं बचाव कार्यों में कमी नहीं रखी जाएगी। प्रशासन हर वक्त आपके साथ खड़ा है। उन्होंने प्रभावित परिवारों को आश्वस्त किया कि आपदा राहत नियमानुसार सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। प्रशासन की सतर्कता से कोई जनहानि नहीं हुई है। प्रशासन, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ द्वारा 5 हजार से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा गया है। सेना के हेलीकॉप्टर से भी 3 लोगों को रेस्क्यू किया गया।
इस दौरान राजाखेड़ा विधायक श्री रोहित बोहरा, संभागीय आयुक्त श्री सावंरमल वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक श्री गौरव श्रीवास्तव तथा जिला कलक्टर श्री अनिल कुमार अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधिगण और उच्चाधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया हवाई सर्वेक्षण बाढ़ ग्रस्त इलाके धौलपुर का
(Visited 7 times, 1 visits today)