चौथ पर्व पर विशाल पौष बड़ा महोत्सव का हुआआयोजन संतो ने किया संगीतमय ब्रह्म दर्शनी का पाठ 56 व्यंजन भोग थाल का लगा भोग बटुक ब्राह्मणों द्वारा हुआ स्वस्ति वाचन पाठ जयपुर । आस्था के पावन स्थान श्री अमरापुर स्थान जयपुर में महर्षि आचार्य 1008 श्री सतगुरु स्वामी टेऊराम जी महाराज का मासिक जन्मोत्सव चौथ पर्व रविवार को श्रद्धा भाव से मनाया गया। उत्सव के उपलक्ष में प्रातः काल नित्य नियम प्रार्थना, संत महात्माओं द्वारा भजन संकीर्तन आचार्य श्री की महिमा का गुणगान, आरती आदि कार्यक्रमों हुआ । साय काल के समय महिला मंडल द्वारा सामूहिक चालीसा का पाठ एवं संतो द्वारा संगीतमय ब्रह्म दर्शनी का पाठ किया गया। चौथ महोत्सव पर गुरुकुल के बटुक ब्राह्मणों द्वारा स्वस्ति वाचन पाठ हुआ। आरती के पश्चात आचार्य श्री के विग्रह के समक्ष 56 भोग थाल अर्पित कर विश्व शांति के कल्याण हेतु प्रार्थना की गई । समाधि स्थल श्री मंदिर को सुंदर ऋतु पुष्पों से श्रृंगारित कर मंदिर प्रांगण में आकर्षक रंगोली बनाई गई। महोत्सव में चाकसू, खैरथल, दिल्ली, अजमेर, चोमू, अमदाबाद , हिम्मत नगर, आदि शहरों के सैकड़ों भक्तों ने बाबा के द्वार माथा टेका, हाजरी लगाई !! सरस निकुंज के अलबेली शरण जी महाराज, छोटे भैया , बटुक ब्राह्मणों का भोजन प्रसाद हुआ !! दिनभर भक्तों का दर्शनों के लिए तांता लगा रहा! सभी भक्तों को पौष बड़ा प्रसादी वितरण किया गया !!चौथ पर्व पर निःशुल्क योग साधना शिविर का हुआ आयोजन हेल्थ कैंप में 60 से अधिक भक्त हुए लाभान्वित श्री अमरापुर स्थान जयपुर में रविवार को चौथ पर्व पर श्री अमरापुर सेवा समिति एवं जेन दीन योग साधना समिति के संयुक्त तत्वाधान में
प्रातः9 बजे से दोपहर 12 बजे तक शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में सैकड़ों भक्त लाभान्वित हुए,इससे पूर्व पावन शनिवार को श्री अमरापुर सेवा समिति और किशनीबाई वसंदानी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। शिविर के अंतर्गत विटामिन डी, खनिज स्तर
लिपिड प्रोफाल, हड्डियों की जांच आदि की निःशुल्क जांच आधुनिक तकनीकों की मशीनों से की गई। जांच के अंतर्गत किसी भी प्रकार का बल्ड सैंपल नहीं लिया गया। शिविर में लगभग 60 से अधिक भक्तों ने लाभ उठाया।बी डी टेकवानी प्रदीप मालिक (प्रवक्ता)श्री अमरापुर स्थान जयपुर
संतों ने किया संगीतमय ब्रह्मा दर्शनी का पाठ।
(Visited 9 times, 1 visits today)