सिंधुपति महाराजा दाहिरसेन जयंती पर पुष्पांजलि
पूज्य सिंधी पंचायत समिति दादी का फाटक कार्यालय पर सिंधुपति महाराजा दाहिरसेन जयंती के अवसर पर महाराजा दहिरसेन की फोटो पर माल्यार्पण ,पुष्पांजलि कर दीप प्रज्वलित कर मनाई गई।
इस अवसर महाराजा दाहिरसेन अमर रहे ,सिंधी एकता कायम रहे ,भारत माता के जयकारों ,वंदे मातरम् ,जयकारा वीरबाजरंगे के गुंजायमान नारो के साथ धर्म की जय हो ,अधर्म का नाश हो ,प्राणियों में सद्भावना हो ,विश्व का कल्याण हो ,हर हर महादेव के उद्घोष के साथ हर परिवार घर में सिंधी भाषा में वार्तालाप कर सिंध की गौरव गाथा का ज्ञान भावी पीढ़ी को अवश्य करवाए ऐसा संकल्प लिया।पंचायत अध्यक्ष नानक राम थावानी सचिव दिलीप भूरानी कोषाध्यक्ष परशोत्तम नाज़वानी सहित अशोक झमटानी नारायण दास विक्की सुखलानी धर्म दास लखवानी वासदेव रुपानी इंदर कुमार थावानी महिला मंडल अध्यक्ष सहित पदाधिकारी मातृशक्ति युवाशक्ति व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
दाहिरसेन जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित
(Visited 64 times, 1 visits today)