सिंध के अंतिम महाराजा दाहिरसेन शत-शत नमन आज 25 अगस्त को वीर शिरोमणि सिंधुपति महाराजा दाहिरसेन जी का 1359 वाँ जन्म-दिवस है । महाराजा दाहिरसेन ने अपने समय में अकेले ही तुर्क आंततायियो को भारत में घुसने नही दिया। महाराजा दाहिरसेन का पूरा परिवार देश हित मे शहीद हो गये ,भारत के इतिहास में पहला जौहर महारानी लाडी (महाराजा दाहिरसेन की पत्नी) ने किया था।महाराजा दाहिरसेन की दोनो पुत्रियो सूर्य-परमाल का बलिदान भी देश हित मे हुआ। वीर शिरोमणि महाराजा दाहिरसेन के जन्म-दिवस पर शत-शत नमन ।
(Visited 40 times, 1 visits today)