एकादशी पर हरि नाम का संकीर्तन श्री अमरापुर दरबार जयपुर में

Listen to this article

श्री अमरापुर स्थान जयपुर
हरि नाम है सर्व आधारा, हरि नाम है पापन हारा हरि की भक्ति जो कोई करता, पावत मोक्ष द्वारा: संत श्री मोनूराम जी महाराज सफला एकादशी पर संतो ने किया हरिनाम संकीर्तन एवं गुरुदेव का गुणगान जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में गुरुवार सफला एकादशी के पावन दिन पर सायकल संत महात्माओं एवं संकीर्तन मंडल द्वारा हरि नाम संकीर्तन,एवं गुरुदेव जी का गुणगान किया गया ! हरि बोल,,, हरि बोल,,,जय जय राधा रमण हरि बोल,,,, गोविंद मेरो है – गोपाल मेरो है…. आदि हरि प्रिय नमो का संकीर्तन हुआ। श्री अमरापुर स्थान जयपुर के व्यवस्थापक संत श्री मोनूराम जी महाराज ने बताया कि सफला एकादशी का पावन दिवस भगवान विष्णु को समर्पित होता है। इस दिन हरि नाम संकीर्तन एवं व्रत करने से जीवन के सभी संकट दूर हो जाते है और व्यक्ति को आत्मिक शांति का अनुभव होता है। संत श्री मोनूराम जी महाराज, संत नवीन जी, संत गुरदास, संत अविनाश, पुनीत, नितिन, भगत मंडली आदि संतो ने संकीर्तन किया।
मंदिर में स्थित लड्डू गोपाल जी का शृंगार किया गया, भक्तों को खीर प्रसाद वितरण किया गया!!

(Visited 20 times, 1 visits today)