भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने बाढ़ग्रस्त जिलों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राहत कार्यों में तेजी लाने की मांग की प्रदेश के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जान-माल एवं फसलों को हुए नुकसान का आकलन करवाकर निश्चित समयावधि में आर्थिक संबल प्रदान करने की भी माँग की तेज बारिश से राज्य के उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ से उत्पन्न स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि प्रशासन को निर्देशित कर राहत बचाव कार्यों में तेजी लाएंl बारां, झालावाड़, कोटा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, सवाईमाधोपुर, करौली और धौलपुर इत्यादि जिलों में तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुये हैंl इन बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत बचाव कार्यों में तेजी लाने के साथ ही लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, भोजन एवं चिकित्सा सुविधाओं में तेजी लाने के लिए विशेष टीमों के गठन करने की अति आवश्यकता हैl साथ ही प्रदेश के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जान-माल एवं फसलों को हुए नुकसान का आकलन करवाकर निश्चित समयावधि में आर्थिक संबल प्रदान करें l
बाढ़ ग्रस्त इलाकों में राहत का कार्य तेजी से करें सतीश पूनिया
(Visited 10 times, 1 visits today)