चोरी की वारदातों का खुलासा

Listen to this article

दुपहिया वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा : चोरी के 7 दुपहिया वाहन समेत दो गिरफ्तार बाड़मेर 22 अगस्त। शहर कोतवाली पुलिस ने 19 अगस्त को स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी करने के आरोप में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद चोरी के 7 दुपहिया वाहन बरामद कर स्कॉर्पियो चोरी में पकड़े गए आरोपी मोहनलाल जाट पुत्र धूड़ा राम निवासी माडपुरा बरवाला थाना नागाणा को प्रोडक्शन वारंट पर तथा चोरी की स्कूटी खरीदने के आरोप में युसूफ खान नौसर को गिरफ्तार किया है।बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि शहर एवं आसपास से वाहन चोरियों की घटना के खुलासे के लिए थानाधिकारी गंगाराम खावा के नेतृत्व में थाना कोतवाली से एएसआई भंवरलाल व हेड कॉन्स्टेबल भादर राम मय जाब्ता की टीम गठित की गई थी। गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास के मार्गों के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर तकनीकी सहायता से 19 अगस्त को महावीर नगर बाड़मेर से चोरी स्कॉर्पियो की घटना का खुलासा कर आरोपी मोहन लाल जाट एवं हरीश कुमार जाट को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में मोहनलाल ने अपने साथी सुरेश सारण के साथ मिलकर बाड़मेर शहर व आसपास के कई दुपहिया वाहन चुराना स्वीकार किया।
अनुसंधान के बाद दोनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया थाना क्षेत्र से स्कूटी चोरी की घटना में प्रोडक्शन वारंट पर आरोपी मोहनलाल जाट को तथा चोरी की स्कूटी खरीदने वाले युसूफ खान निवासी नोसर को चोरी की स्कूटी समेत गिरफ्तार किया गया। मोहनलाल के गांव से पूर्व में चुराये गये 6 दुपहिया वाहन बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

(Visited 11 times, 1 visits today)