प्रिंस एजुकेशन हब द्वारा कम्यूनिटी पुलिस – ” पुलिस मित्र ” की अनूठी पहल का पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारंभसीकर। प्रिंस एजुकेशन हब द्वारा कम्यूनिटी पुलिस – ” पुलिस मित्र ” की अनूठी पहल का पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने पुलिस मित्र टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर एवं हरी झण्डी दिखाकर सेवाकार्य के लिए रवाना किया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रिंस एजुकेशन हब द्वारा यह एक सराहनीय कार्य हैl इससे छात्र-छात्राओं वह लोगों को काफी सहायता मिलेगी । डॉक्टर पीयूष सुंडा ने बताया कि
इस पहल के तहत् कम्यूनिटी पुलिस ” पुलिस मित्र ” टीम का गठन किया गया है। टीम में 10 से अधिक सदस्य है। अधिकांश सदस्य भूतपूर्व सैनिक है। यह टीम शिक्षण संस्थान के आसपास के क्षेत्र में विद्यार्थियों की सुरक्षा, अपराध रोकथाम, शैक्षणिक क्षेत्र में सहायता, ट्रैफि क व्यवस्था आदि क्षेत्रों में सेवाएँ देंगी।
इस बाबत टीम के प्रत्येक सदस्य को यूनिफॉर्म एवं एक वाहन भी उपलब्ध करवाया गया है ताकि आसपास के क्षेत्रों व गली मोहल्लों में गश्त कर विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
टीम सदस्यों का पुलिस मित्र के रूप में रजिस्टर्ड किया जा चुका है। पुलिस प्रशासन से मूल दिशा-निर्देश लिए जा चुके हैं।
सीकर में पुलिस मित्र की पहल
(Visited 39 times, 1 visits today)