श्री अमरापुर स्थान, जयपुर हरि बोल.. हरि बोल… संकीर्तन से गुंजायमान हुआ श्री अमरापुर धाम’ हर प्रबोधिनी एकादशी पर हरिनाम संकीर्तन से मंत्र मुक्त हुए हजारों श्रद्धालु गण (कार्तिक प्रभात फेरी हरि नाम संकीर्तन में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब)जयपुर:लघु काशी के पावन तीर्थ श्री अमरापुर स्थान के चल रहे कार्तिक महोत्सव के अंतर्गत आज मंगलवार हर प्रबोधिनी एकादशी पर संत महात्माओं द्वारा हरि नाम संकीर्तन किया गया !
जय जय राधा रमण हरि बोल,,,, श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी.. हे नाथ नारायण वासुदेवा,,,,, बोल हरि बोल हरि हरि हरि बोल,,,, मुरली वाला मेरा – बंसी वाला मेरा है,,, गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है,,, सतनाम साक्षी महा मंत्र का जाप… राधे राधे बोल… आदि संकीर्तन से गुंजायमान हुआ श्री अमरापुर धाम।तू ही मेरा राम है, तू ही मेरा श्याम तेरी पूजा में करूं, धनगुरु टेऊँराम !!अयोध्या में श्री राम है, वृंदावन में श्याम अमरपुर मांही बसे, सतगुरु टेऊँराम!!एकादशी के पावन अवसर पर श्री अमरापुर दरबार में दिन भर एकादशी प्रसाद (फलाहार) वितरण किया जाएगा ! श्रद्धालुओं एवं भक्तों का दर्शनों के लिए तांता लगा रहा !!
श्री अमरापुर मंदिर के बाहर चल रहे अन्नक्षेत्र-जल मंदिर में एकादशी का फलाहार प्रसाद ही वितरण किया गया ! कार्तिक महोत्सव की प्रभात फेरी हरिनाम संकीर्तन 15 नव (शुक्रवार) तक चलेगी !श्री अमरापुर स्थान जयपुर
हरि बोल हरि बोल संकीर्तन से गुजायमान हुआ श्री अमरापुर दरबार
(Visited 14 times, 1 visits today)