जयपुर हेरिटेज वार्ड में 240 लोग हुए कांग्रेस में शामिल

Listen to this article

जयपुर नगर निगम हैरिटेज के वार्ड नंबर 35 में 240 नागरिक हुए कांग्रेस में शामिल, बरसात के पश्चात सभी सड़कों का होगा नवीनीकरण- खाचरियावास जयपुर 21 अगस्त,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने वार्ड नंबर 35 में सैकड़ों नागरिकों की जन सुनवाई करते हुए कहा कि पूरे जयपुर में और राजस्थान में अच्छी बरसात के कारण लोगों की आंख में चमक है, भगवान भोलेनाथआराध्य देव ठाकुर गोविंद देव जी की कृपा से बीसलपुर बांध भी भर जाएगा, सब बांधों में चादर चलेगी तो प्रदेश सरकार को और जनता को बड़ा फायदा होगा खाचरियावास ने कहा कि बरसात के कारण पूरे जयपुर की सड़कें टूट गई है, सभी सड़के बरसात के बाद नई बनाई जायेंगी।पार्षद मनोज मुदगल द्वारा आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में वार्ड अध्यक्ष दीपक गुप्ता, जिला कांग्रेस महासचिव एस पी अग्रवाल को शपथ दिलाई गई और नवनियुक्त माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष बने केदार भाला एवं कार्यकारिणी सदस्य आशीष बंग का स्वागत किया गया।पार्षद मनोज मुदगल ने कहा कि वार्ड नंबर 35 में पिछले साढे तीन वर्षों में सरकार द्वारा 12 करोड़ से ज्यादा खर्च किए गए हैं, आगे भी जयपुर का नंबर वन वार्ड नंबर 35 विकास कार्यों में सबसे आगे रहेगा। इस अवसर पर सैकड़ों नागरिकों का भोजन प्रसादी भी रखी गई थी, सभी नागरिकों ने एकमत होकर सभा में उपस्थित 240 नागरिकों ने कांग्रेस का दुपट्टा पहन कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और आने वाले चुनाव में कांग्रेस को जिताने का संकल्प लिया।

(Visited 136 times, 1 visits today)