विधायक गोपाल शर्मा ने निगम अधिकारियों की लगाई क्लास

Listen to this article

विधायक गोपाल शर्मा ने मेयर कुसुम यादव और आयुक्त अरुण कुमार हसीजा की मौजूदगी में ली निगम अधिकारियों की क्लास जयपुर नगर निगम हैरिटेज मुख्यालय में हुई सिविल लाइंस जोन के अधिकारियों की बैठक, दिखाए गंदगी और पार्कों की दुर्दशा के फोटो
विधायक शर्मा ने दिए निर्देश बोले – दीपावली के पहले सुधारें हालात, वार्डों एवं पार्कों में दुरस्त करें सफाई व्यवस्था, खत्म करें अंधेरी गलियां, सभी जगह लगाएं रोड लाइट, रात के समय निर्माण कार्यों पर लगाई जाए सख्त रोक, सतत निगरानी करें अधिकारी विधायक शर्मा ने कहा कि अतिक्रमण हटाने में न हो भाई-भतीजावाद, नोटिस देकर सख्ती से हो कार्रवाई, अधिकारी क्षेत्र में जाकर अवलोकन करें, जनसंवाद से जानें हकीकत

(Visited 5 times, 1 visits today)