आईपीएस पंकज चौधरी हुए सम्मानित।

Listen to this article

कम्यूनिटी पुलिसिंग में राजस्थान को राष्ट्रीय पुरस्कार, नवाचार के लिए आईपीएस पंकज चौधरी हुए सम्मानित जयपुर 16 अक्टूबर। राजस्थान काडर के आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी की लीडरशिप में कम्यूनिटी पुलिसिंग को आज राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। दिल्ली के होटल पुलमैन में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय सम्मान समारोह में आईपीएस पंकज चौधरी को कम्यूनिटी पुलिसिंग में नवाचार एवं उम्दा कार्यों के लिए डूइंग गुड फ़ॉर भारत अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया गया।कम्युनिटी पुलिसिंग के एसपी पंकज चौधरी को यह सम्मान शासन और सार्वजनिक सेवाओं के माध्यम से उम्दा परफॉर्मेंस के लिए दिया गया है। इंडिया सीएसआर एंड ईएसजी समिट 2024 के अवसर पर राजस्थान में कम्यूनिटी पुलिसिंग के कार्यों की सराहना और सम्मान करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर नवाज़ा गया। सीएसआर एंड ईएसजी शिखर सम्मेलन के इस 11वें संस्करण में देशभर से चुनिंदा श्रेष्ठ कार्यों को मुकाम देने वाली अन्य हस्तियों को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर पद्मश्री एवं ढोलकिया फाउंडेशन के अध्यक्ष शिवाजी ढोलकिया, केंद्रीय राज्यमंत्री कॉरपोरेट अफेयर्स हर्ष मल्होत्रा, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह, उत्तरप्रदेश के सामाजिक न्याय राज्यमंत्री असीम अरुण समेत कर्नाटक के चिकित्सा मंत्री दिनेश गुण्डु राव ने ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर एसपी चौधरी को सम्मानित किया।इस सम्मान समारोह में आईपीएस पंकज चौधरी के साथ एडीजीपी मध्यप्रदेश डॉ. वरुण कपूर, अडाणी फाउंडेशन, हुंडई मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई लाइफ, सनोफी इंडिया, एचडीएफसी बैंक, जेनपैक्ट इंडिया, कैपजैमिनी टेक्नोलॉजी सरीखी देश की बड़ी कंपनियों के उम्दा प्रयासों को भी सम्मानित किया गया।

(Visited 10 times, 1 visits today)