विजयादशमी के अवसर पर महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह ने की पारंपरिक पूजा-अर्चना जयपुर, 12 अक्टूबर। दशहरा एवं विजयादशमी के अवसर पर आज सिटी पैलेस में हिज हाईनेस महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह ने रीति-रिवाज अनुसार पारंपरिक पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने पहले चंद्र महल में शस्त्र पूजा की। इसके साथ ही सर्वतोभद्र चौक में अश्व पूजा, गज पूजा और पालकी की पूजा की। जयपोल पर परंपरा अनुसार नील कंठ पक्षी को भी उड़ाया गया। इस अवसर पर ताजमी सरदार, खासा चौकी सरदार एवं जयपुर के पूर्व ठाकुर और ठिकानेदार उपस्थित रहे, जिन्होंने पद्मनाभ सिंह से भेंट कर उन्हें दशहरा पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की।
(Visited 13 times, 1 visits today)